हमारे अधिकारों की बात होनी चाहिये
हम यहां गाली सुनने नही आये है – लखपत बुटोला
देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ियों को लेकर सदन के अंदर दिए बयान और हरीश धामी के सदन के बाहर मैदानी लोगों के खिलाफ की गई टिप्पणी का पूरे प्रदेश में जमकर विरोध हो ही रहा था कि इस बीच कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का निकाय चुनाव के दौरान एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जिसमें वो कह रहे है कि कई ऐसी जातियां है जो उत्तराखंड में आकर बसी है , वही इस राजनीतिक सियासत में बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऐसा बयान देकर पहाड़ी मूल के लोगों की अस्मिता को ललकारने का काम किया है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. लखपत बुटोला का कहना है को ये स्वाभिमान का मुद्दा है न कि भाजपा और कांग्रेस का, हमे यह समझना चाहिए कि किस अवधारणा के लिए राज्य बना है , पहाड़ी मूल की अवधारणा के साथ बने इस राज्य में कैसे शासन और प्रशासन दूरगामी क्षेत्रों में पहुंचे , कैसे विकास हो, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र आज भी वंचित है , हमारे अधिकारों की बात होनी चाहिए , हम यहां गाली सुनने के लिए नहीं आए है बल्कि बजट में हमारे लिए क्या है और हमारी लिए क्या नीतियां बनाई गया है हम इस लिए विधानसभा आते है , पवित्र देवभूमि की विधानसभा में इस तरह की घटना होने के बाद भी सरकार ओ सत्ता पक्ष मौन है जो अपने आप में बहुत दुखदाई है