सेवानिवृत्त बुजुर्ग की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून। राजधानी देहरादून में सेवा निवृत बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल मामा-भांजे को देहरादून और सहरानपुर से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 68 वर्षीय बुजुर्ग खनन विभाग से सेवानिवृत हुए थे। अभियुक्तों के कब्जे से मृतक के खाते से निकाले गए 04 लाख 80 हजार रूपये नगद, चैक, एफडी और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। अभियुक्तों ने बुजुर्ग व्यक्ति के खाते में पड़ी 25 लाख की रकम को हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची थी। साजिश के तहत बुजुर्ग व्यक्ति को ईलाज के बहाने देवबंद ले जाकर उनकी हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद हत्यारों ने शव को देवबंद की नहर में फेंक दिया था। घटना के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के सिम को अपने मोबाइल में डालकर बनाई यूपीआई आईडी से बुजुर्ग के खाते से अब तक अपने खाते में 13 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे।