श्रीनगर। श्रीनगर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और सरेआम कानून व्यवस्था भंग कर रहे सभी आरोपियों, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया , मारपीट और झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंधित है व दोनों पक्ष जमीनी/प्रोपर्टी विवाद के कारण आपस में झगड़ा कर रहे थे। सभी आरोपियों को कोतवाली श्रीनगर लाकर उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया । दोनों पक्षों से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के साथ ही अन्य सभी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।