रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक में कवरेज पर रोक
पत्रकारों को धक्के देकर निकला गया बाहर पत्रकारों में रोष
रुड़की/
रुड़की नगर निगम में बोर्ड की बैठक में पत्रकार कवरेज करने के लिए सभागार पहुंचे तो रुड़की विधायक द्वारा पत्रकारों को धक्के देकर सभागार बाहर निकाल दिया गया।
जिसको लेकर पत्रकारों का कहना है पहली बार ऐसा हुआ कि पत्रकारों को बोर्ड की बैठक में कवरेज करने से रोका गया है इस पूरे प्रकरण को लेकर रुड़की के पत्रकारों में रोष बना हुआ है।