पुलिस ने चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात लाख रूपये से अधिक की ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद

खबरे शेयर करें:

 

डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से दोनों घटनाओं में चोरी की गई लगभग साथ लाख रुपये की ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद कर आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलदेई देवी द्वारा कोतवाली डोईवाला में लिखित शिकायत दी कि वे पूरे परिवार के साथ दोनों के लिए घर से बाहर गए थे। घर वापस आकर देखा तो उनके घर से ज्वेलरी वह अन्य सामान चोरी हो गया। तथा रेणु देवी द्वारा भूत वाली डोईवाला में पूरी होने की शिकायत दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस को निर्देश दिए गए इसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से संदीप तो के संबंध में जानकारी पत्र की गई था तथा मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रोड हर्रावाला रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा पूर्व में भी चोरी मैं जेल जा चुका है। आरोपी की पहचान जरीफ अहमद पुत्र अकबर अहमद निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रघुवीर कपरवाण, देवेंद्र नेगी, दिनेश रावत, तरुण कुमार, रविंद्र टम्टा, धर्मेंद्र नेगी आदि थे।
,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *