एफआरआई के समीप पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

खबरे शेयर करें:

एफआरआई के समीप पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में हो रही बारिश अब कहर बनकर टूट रही है. देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान के सामने पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है।
घटना के मुताबिक, देहरादून से चकराता जाने वाले नेशनल हाईवे पर एफआरआई के सामने सवारियों से भरी मैक्स UK0 9A 0433 के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया. मैक्स उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं घटना के समय घटनास्थल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद थे।
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि एफआरआई के निकट बारिश के बीच जीप (मैक्स) में प्रेमनगर की ओर जाते समय पेड़ गिर गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन और पेड़ को सड़क से हटाया है. वाहन में बैठी सवारियों में एक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि वाहन का ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया।
सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पेड़ गिरने से वाहन को भी क्षति पहुंची है. वाहन चालक सवारियां लेकर विकासनगर से होते हुए नौगांव की ओर जा रहा था. तभी पेड़ गिरने से यह दुखद हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद पेड़ काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं. जिनके कटान और छंटाई को लेकर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *