देहरादून। शिमला बाईपास गणेशपुर हाइवे पर कूड़े का ढेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान क़ो पालिता लगता दिखाई दें रहा है।
दरअसल शिमला बाईपास रोड गणेशपुर के पास सड़क पर कूड़े का ढेर एक और स्वच्छ भारत अभियान क़ो ठेंगा दिखा रहा है। वहीं सड़क पर कूड़े के ढेर से बदबू से आमजन परेशान हो रहें है. तों वहीं संक्रमित बीमारी का भी खतरा बना हुआ है। भले ही सरकार द्वारा आम लोगों क़ो अपने घरों तथा महल्लो में साफ सफाई करने के लिये प्रेरित किया जाता हो लेकिन आमजन पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता है। स्थानीय लोगों की माने तो लोग दूर दूर से अपने वाहनों में आकर घर के कूड़े क़ो सड़क के किनारे फेक देते है। जिससे सड़क के किनारे कूड़े का अम्बार लग जाता है। जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। यहां साफ सफाई क़ो लेकर कोई व्यवस्था नही है।
गणेशपुर सड़क के पास कूड़े का ढेर बना आमजन के लिये मुसीबत
