उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी थराली में अतिवृष्टि से कई घरों में घुसा मलवा थराली। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर

खबरे शेयर करें:

 

थराली। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी है. चमोली जिले के थराली विकासखंड के अलग अलग हिस्सों में बीती देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान देखने को मिला है. थराली के कोटड़ीप, राड़ीबगड़,अपर बजार,कुलसारी,चेपडो,सगवाड़ा,समेत अन्य हिस्सों में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है।

भारी बारिश से बाजार क्षेत्र में जहां दुकानों में मलबा घुस गया और कई मकानों को भी मलबे से नुकसान पहुंचा है. वहीं चेपडो में अतिवृष्टि से भारी तबाही देखने को मिली है. चेपडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिल रही है. इसके साथ ही सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती के भवन के अंदर दबे होने की सूचना मिल रही है।
वहीं नगर पंचायत थराली के कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान होने के साथ ही गाड़ियां मलबे में दबी हुई हैं. इसके साथ ही तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी आवास के भीतर भी मलबा घुस गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास और राड़ीबगड़ के कई घरों में मलबे से नुकसान पहुंचा है. वहीं कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं. घटना के बाद लोग दहशत में हैं और भारी बारिश के बीच लोगों ने घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *