गौचर मेले में 18 नवंबर को होने वाले सैनिक सम्मेलन को भव्य बनाने की मुहिम में जुटी गौरव सैनिक संगठन

खबरे शेयर करें:

गोपेश्वर। 18 नवंबर को गढ़वाल मंडल के ऐतिहासिक गौचर मेले में आयोजित होने वाली पूर्व सैनिक सम्मेलन को भव्य बनाये जाने को लेकर गौरव सैनिक संगठन रानीगढ़ गौचर जुट चुकी हैं। सोमवार को नगरपालिका गौचर के सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता गौचर रानीगढ़ गौरव सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह नेगी और सचिव मातवर सिंह कंडारी द्वारा की गई। बैठक में आगामी 14 नवम्बर से शुरू होने वाले ऐतिहासिक मेले पर चर्चा की गई और 18 नवम्बर को होने वाली पूर्व सैनिक सम्मेलन के बारे में गौचर रानीगढ़ सैनिक संगठन के सभी सदस्यों एवं वीर नारियों को इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह सगोई द्वारा, संगठन के समक्ष वर्षभर के आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर संगठन संरक्षक राजेंद्र कण्डारी, उपाध्यक्ष नायक दिलवर बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष रमेश चौधरी, पूर्व कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद खंडूरी, सूबे, जीतपाल चौधरी, सूबे.उमराव सिंह नेगी, ओरनरी कैप्टन श्रीमान सुरेन्द्र मल्ल, सोशियल मिडिया प्रभारी सूबे.ओम प्रकाश मिश्रा, वास्कडी जी, ओरनारी कैप्टन प्रेमपाल बिष्ट सूबे. रमेश डिमरी, के अलावा काफी संख्या में पूर्व गौरव सैनानी एवं गौरव सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *