देहरादून। देर रात्रि भारी वर्षा के कारण सहस्त्रधारा स्थित कारलीगाढ़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना घटित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और आसपास के लोगों को रात्रि में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं आपदा प्रबंधन की कमान संभालते हुए सभी संबंधित विभागों से रात्रि में ही समन्वय स्थापित किया। उनके निर्देश पर रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
वर्तमान में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग के संयुक्त दल द्वारा जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रेस्क्यू एवं राहत कार्य जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश लगातार जारी है।
आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्ण अलर्ट मोड में है तथा आईआरएस सिस्टम से जुड़े सभी विभाग सक्रिय मोड में कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।