गोपेश्वर। देश के लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में आज पूरे चमोली जनपद में अभूतपूर्व उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। *पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार महोदय* के ऊर्जावान नेतृत्व में जिले के कोने-कोने में, बद्रीनाथ से लेकर गैरसैंण तक, एकता और अखंडता का संदेश गूँजा।
*बद्रीनाथ: एसपी चमोली ने खुद संभाला मोर्चा, ‘रन’ के बाद ‘स्वच्छता महाअभियान’*
कार्यों की शुरुआत स्वयं एसपी सुरजीत सिंह पँवार ने की, जिन्होंने देश के प्रथम गाँव माणा पहुँचकर “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाई। बर्फीली हवाओं के बीच भी उत्साह कम नहीं हुआ!
पुलिस, सेना, आओ टी बी पी एसडीआरएफ, फायर, होमगार्ड, स्थानीय लोग, मंदिर समिति के सदस्य, पंडा पंचायत, और निर्माण कंपनियों के श्रमिक—हर वर्ग एक धागे में पिरोकर दौड़ा। कड़कड़ाती सुबह और बर्फीली हवाओं के बावजूद, रेस में लगभग 500 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ के तुरंत बाद, सभी ने मिलकर मंदिर परिसर और पवित्र अलकनन्दा नदी तट पर ‘स्वच्छता महाअभियान’ चलाया। शरीर की ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाने का यह तरीका अभूतपूर्व था।
*गोपेश्वर:* पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा ने पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और स्पोर्ट्स स्टेडियम में जवानों और जनता को दृढ़ एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। जवानों ने बाद में पुलिस मैदान में पसीना बहाकर श्रमदान किया।
*पोखरी*- थाना पुलिस द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में एक अद्वितीय पहल की गई।रैली को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को मिला, जिससे नई पीढ़ी को अपनी गौरवशाली विरासत से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।रैली विनायकधार से मोहनखाल सड़क तक, लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।:रैली के सफल समापन पर, वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए,
*गोविन्दघाट-* :कोतवाली गोविन्दघाट पुलिस ने ‘रन फाँर यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत गोविन्दघाट पुल से लामबगड मार्केट तक एक जोश भरी यूथ मैराथन का सफल आयोजन किया गया, जिसने स्थानीय युवाओं और यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया।
*कर्णप्रयाग-* कर्णप्रयाग में यह आयोजन यूथ फिजिकल एकेडमी, आओ टी बी पी स्थानीय प्रशासन और स्कूली बच्चों के साथ संयुक्त रूप से किया गया।मुख्य आकर्षण क्रॉस कन्ट्री रही, जिसने शारीरिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ बच्चों को सरदार पटेल जी के जीवन और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर शिक्षा दी गई और उन्हें एकता की शपथ दिलाई गई।
*थराली-* थाना थराली में एक विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।इस दौड़ में स्थानीय लोगों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया, जो यह दर्शाता है कि चमोली के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय चेतना का स्तर कितना उच्च है।
*नन्दानगर-* नन्दानगर पुलिस ने मुख्य रूप से छात्रों को लक्ष्य बनाया। पुलिस ने छात्रों के साथ एक विशाल रैली निकाली, जिसने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बना दिया। इसके बाद रा.इ.कां. बांजबगड में छात्रों के साथ सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर, उनमें राष्ट्रीय मूल्यों का बीजारोपण किया गया।
*गैरसैंण-* थाना गैरसैंण द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्र में आयोजन किया गया।रन फॉर यूनिटी’ रैली मुख्य बाजार से निकाली गई। थानाध्यक्ष द्वारा रैली के समापन पर एकत्रित भीड़ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
*ज्योतिर्मठ-* ज्योतिर्मठ पुलिस ने फायर और एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों के साथ मिलकर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया।इस अवसर को और भी खास बनाते हुए, एडीएम ज्योतिर्मठ द्वारा थाने में उपस्थित सभी जवानों को राष्ट्रीय एकता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा ज्योति विद्यालय व इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे व साइबर अपराधो के संंबंध में जागरुक किया।
*चमोली*- कोतवाली चमोली ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एक भव्य और अनुशासित रैली निकाली गई, जिसने शहर के नागरिकों को प्रेरित किया इसके उपरांत रा0इ0कां0अल्कापुरी में छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया।