उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के बम्पर तबादले 16 आईपीएस अधिकारी और 8 पीपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

खबरे शेयर करें:

देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं. शासन की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में सूबे के 16 आईपीएस अधिकारी और 8 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ कुछ जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अभिनव कुमार को राज्य खुफिया प्रमुख नियुक्त किया है. इसके अलावा इस ट्रांसफर लिस्ट में आईपीएस अधिकारी पीवीके प्रसाद, अभिनव कुमार और नीलेश आनंद भरणे के अलावा ऊपर से लेकर नीचे तक के आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां में फेरबदल किया गया है।
आईपीएस अधिकारी पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी हटा ली गई है. इसके अलावा अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेश अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अमित कुमार सिन्हा से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जिम्मेदारी हटा ली गई है. एपी अंशुमान को निदेशक अभियोजन बनाया गया है. इसी तरह से विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार से हटाया गया है।
नीलेश आनंद भरणे को निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पुलिस महानिरीक्षक साइबर/एसटीएफ/एएनटीएफ बनाया गया है. उनसे पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी हटा ली गई है. इसके अलावा अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार बनाया गया है. सुनील कुमार मीणा को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
इन जिलों के एसएसपी और एसपी बदले: मंजूनाथ टीसी नैनीताल जिले के एसएसपी होंगे. जबकि, सर्वेश पंवार पौड़ी के एसएसपी बनाए गए हैं. जबकि, सुरजीत सिंह पंवार चमोली एसपी होंगे. वहीं, उत्तरकाशी की एसपी की जिम्मेदारी कमलेश उपाध्याय को सौंपी गई है. जबकि, उत्तरकाशी से सरिता डोबाल को एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *