देहरादून। अपराधियों के खिलाफ दून पुलिस कप्तान की सख्ती का असर अब साफ नजर आने लगा है। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई करीब 9 लाख रुपये की शत-प्रतिशत ज्वैलरी बरामद की है।
मामला 13 दिसंबर का है, जब जीरो प्वाइंट नकरौंदा, हर्रावाला निवासी दुर्गादत्त दास ने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को वह परिवार के साथ बाहर गए थे और लौटने पर घर के आभूषण चोरी पाए गए। पुलिस द्वारा लिखित शिकायत मु0अ0सं0-325/2025, धारा 305ए/331(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, सुरागरसी-पतारसी की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके परिणामस्वरूप 21 दिसंबर को पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला डोईवाला से जरीफ अहमद नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह पहले बंद घरों की रैकी करता था और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देता था। घटना के बाद पहचान छिपाने के लिए वह उत्तर प्रदेश भाग जाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम मे उ0नि0 रघुवीर कपरवान, हे0का0 दरबान सिंह,कानि0 विकास रावत,कानि0 रविंद्र टम्टा, कानि0 आशीष शर्मा थे।