रोजगार मेले में 232 युवाओं को मिली नौकरी

खबरे शेयर करें:

देहरादून। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर बुधवार को आईटीआई निरंजनपुर में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से “कौशल एवं रोजगार महोत्सव-2025” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

महोत्सव में 8,500 से अधिक युवाओं और विभिन्न संस्थानों ने भाग लिया। मंत्री बहुगुणा ने युवाओं से नशा मुक्त होकर सशक्त उत्तराखंड निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर “रोजगार प्रयाग पोर्टल 2.0” का शुभारंभ किया और कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही राज्य में “कौशल गणना शुरू करने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में 18 आईटीआई प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। विदेश में चयनित देहरादून की आस्था शर्मा और पौड़ी की संजना को सम्मानित किया गया। हाल ही में चयनित 8 अभ्यर्थियों को तीन से साढ़े सात लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) और रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। कुल 2059 युवाओं ने साक्षात्कार दिए, जिनमें से 232 को रोजगार, 272 को दूसरे चरण के लिए बुलावा, और 216 को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।

कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की, आईएमए, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों ने विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में आधुनिक तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर मार्गदर्शन दिया।

इस महोत्सव में कृषि, डेयरी, उद्यान, मत्स्य, पर्यटन और एमएसएमई से जुड़ी प्रदर्शिनियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अपर निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अनिल सिंह गुसाईं, उपनिदेशक चंद्रकांता, नोडल अधिकारी अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी, उत्तम कुमार, विनायक श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, सुशील चंद्र चमोली समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *