ज्योतिर्मठ। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से चमोली पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि ज्योतिर्मठ के व्यस्त नटराज चौक से नृसिंह मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के पास की सुनसान और अंधेरी गलियों में कुछ युवक रात्रि के समय नशे का सेवन करते हैं, जिससे क्षेत्र में भय और अनिश्चितता का माहौल बन रहा था।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने तत्काल उस क्षेत्र में रात्रि गश्त और चौकसी बढ़ा दी। इसी कार्रवाई के तहत, कल रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर चार युवकों को अंधेरे में बैठे पाया। संदेह होने पर चारों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया।
नाबालिगों को थाने लाकर, पुलिस ने उनके परिजनों को भी तुरंत बुलाया। पुलिस ने नाबालिगों और उनके अभिभावकों दोनों की गहन काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान नाबालिगों को नशे के गंभीर दुष्परिणामों और इसके कारण उनके बर्बाद हो सकने वाले भविष्य के बारे में विस्तार से समझाया गया। परिजनों को उनकी बच्चों पर निगरानी रखने, उन्हें उचित समय देने और उनकी संगत पर ध्यान देने की सख्त हिदायत दी गई।सभी नाबालिगों को नशे से दूर रहने, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत, इन युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत विधिनुसार चालान की कार्यवाही की गई।
ज्योतिर्मठ पुलिस ने 4 युवकों को पकड़कर दी नई राह अभिभावकों को भी दी सख्त हिदायत