देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पुष्टि एसएसपी अजय सिंह ने की है. पुलिस ने उसे हरिद्वार से दबोचा है. वहीं, एग्जाम सेंटर को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें पता चला है कि जिस परीक्षा केंद्र के कमरे में बैठकर खालिद परीक्षा दे रहा था, वहां जैमर ही नहीं था. अब एसआईटी परीक्षा केंद्र के सभी कर्मचारियों और जैमर टीम से पूछताछ कर रही है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी को सौंपी है. जया बलूनी के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट का निरीक्षण किया. इसी केंद्र से प्रश्न पत्र बाहर आया था. टीम ने परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों और अन्य गवाहों से लंबी और विस्तार से पूछताछ की. जांच के दौरान बयानों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।.
एसपी देहात जया बलूनी ने दी अहम जानकारी दी हालांकि, पुलिस ने कुछ गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. जांच में सामने आया कि जिस केंद्र में खालिद परीक्षा दे रहा था, उस केंद्र में कुल 18 कमरे थे. केंद्र में परीक्षा के लिए कुल 15 जैमर लगे थे, लेकिन कमरा नंबर 9, 17 और 18 में जैमर नहीं लगे हुए थे. वहीं, कमरा नंबर 9 में खालिद परीक्षा दे रहा था. इसी कमरे से बैठकर खालिद ने किसी डिवाइस से परीक्षा के तीन पेज अपनी बहन साबिया को भेजे थे और साबिया ने प्रोफेसर सुमन चौहान को भेजे थे।
इस पूरे मामले में जैमर टीम संदिग्ध नजर आ रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं परीक्षा केंद्र में खालिद कैसे एक डिवाइस लेकर चला गया. इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं खालिद की एक दूसरी बहन हीना और लीक प्रश्नों के जवाब तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान अभी भी पुलिस हिरासत में है।
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि आरोपी खालिद मलिक की बहन साबिया को आरोपी के बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र से प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने की जानकारी थी. उसके बावजूद भी उसके द्वारा प्रश्न पत्रों के प्राप्त फोटो को सॉल्व करने के लिए प्रोफेसर सुमन को भेजते हुए उनसे बातचीत की और प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।
महिला आरोपी ने पूरी जानकारी होने के बाद भी नकल कराने के उद्देश्य से प्रश्नों को भेजने और उनके उत्तर प्राप्त करने के संबंध में प्राप्त सबूतों के आधार पर आरोपी साबिया को गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों की प्रयास किए जा रहे हैं, पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड खालिद मलिक को पुलिस ने हरिद्वार से दबोच लिया है. मोबाइल से अहम जानकारी मिली. अब पुलिस उसे देहरादून लाने की तैयारी कर रही है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और देहरादून एसएसपी अजय सिंह की ओर से गोपनीय स्थान पर परीक्षा के नकलबाज से पूछताछ जारी है।