देहरादून।नशे क़ो रोकने के लिये दून पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है। दून पुलिस कई नशा तस्करों क़ो गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन नशा तस्कर अपनी इस आदत से बाज आते नजर नही आ रहें है।
सोमवार देर रात पुलिस ने कुआँवला हर्रावाला के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान वाहन से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया। वाहन में सवार मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद मुश्ताद निवासी बरड़ बिहार, तथा पुष्पा पत्नी दिनेश डोईवाला क़ो गिरफ्तार कर वाहन की सीज कर विभिन्न धाराओं व एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रघुवीर कपरवाण, देवेंद्र नेगी, विकास रावत,रविन्द्र टम्टा, दिनेश रावत, बबिता रावत आदि थे।
पुलिस ने किया दो गांजा तस्करों क़ो गिरफ्तार तस्करों से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद
