देहरादून। पुलिस ने तत्परता दिखाकर खोई स्कूटी क़ो ढूंढ़कर वाहन स्वामी क़ो लौटाई जिससे वाहन स्वामी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
दरअसल हर्रावाला क्षेत्र में एक दुपहिया वाहन चोरी की सूचना की शिकायत मिलने के बाद हर्रावाला चौकी में तैनात चीता कर्मी विकास रावत ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद तथा आसपास पूछताछ के बाद कुछ ही घंटो में खोई स्कूटी ढूंढ़कर वाहन स्वामी क़ो सौपी। अपनी स्कूटी वापस पाकर वाहन स्वामी के चेहरे पर खुशी छा गई। जिसके बाद वाहन स्वामी द्वारा हार्रावाला पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाकर खोई स्कूटी ढूंढ़कर वाहन स्वामी क़ो लौटाई
