देहरादून। एक बार बारिश फिर लोगों के लिए आफत बनकर आई। भारी बारिश के चलते देहरादून के भूड़पुर इलाके में लोगों के घरो में पानी भर गया। वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आसन नदी का जलस्तर बढने के कारण भूड़पुर क्षेत्र मे आवासीय कालोनी में जलभराव होने के कारण लोग अपने घरों में फंसे रहे। जिसकी सूचना पटेलनगर पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नयागांव पुलिस बल ब आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौके पर रस्सी की सहायता से घरों में फंसे लोगो को सकुशल रैस्क्यू करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस द्वारा नियमित रूप से नदी नालों के किनारे बस्तियों व आवासीय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने तथा बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे न जाने के सम्बंध में सचेत किया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।