बिछड़े परिवार क़ो पुलिस ने मिलाया भावुक हुए परिजन
चमोली। दिल्ली से हेमकुण्ड साहिब घूमने आये नरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी व 11वर्षीय बेटे की रास्ते से बिछड़ जाने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना गोविन्दघाट के थानाध्यक्ष विनोद रावत द्वारा बिना देरी किये महिला और बच्चे की तलाश के लिये टीम गठित की। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम गोबिंदघाट से घा घरिया की ओर रवाना हुई लगातार सर्च अभियान चलाते हुए तथा पूछताछ करने के बाद बुधवार सुबह पुलिस टीम ने दोनों माँ और बेटे क़ो जंगलचट्टी के पास से बरामद कर दोनों क़ो उनके परिजनों क़ो सौपा। अपने परिजन के मिलते ही उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
बिछड़े परिवार क़ो पुलिस ने मिलाया भावुक हुए परिजन
