चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन किशोरों को पकड़ पुलिस संरक्षण में लिया
देहरादून। डोईवाला पुलिस ने चोरी की तीन घटना को अंजाम देने वाले किशोरियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला में सुमित मल्होत्रा ने शिकायत की. जिसमे उनके घर के बाहर खड़ी मोटरसाईकिल चोरी की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरु की गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा 3 किशोरो को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोटर साईकिल के साथ साथ उन्होंने एक दुकान से चिप्स, नमकीन आदि चुराया। तीनो किशोरों को पुलिस ने पुलिस संरक्षण में लेकर विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर किशोर बोर्ड न्यायलय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा, उप निरीक्षण साहिल वशिष्ठ, हे. का. देवेंद्र नेगी, सचिन सैनी, कुलदीप कुमार, दिनेश रावत, विकास रावत, तरुण कुमार, किरण कुमार, आशीष शर्मा आदि रहे।
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन किशोरों को पकड़ पुलिस संरक्षण में लिया
