ज्योतिर्मठ। हेलंग उर्गम मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई
सूचना मिलते ही पुलिस, तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों कों उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।
कोतवाली जोशीमठ के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद रावत ने बताया कि वाहन में 5 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
सूचना प्राप्त होते ही 108 एम्बुलेंस के माध्यम से 3 घायलों में 2 को प्राथमिक उपचार हेतु जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जबकि 1 अन्य घायल को जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा है,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में जिला चिकित्सा अधीक्षक को अलर्ट कर दिया गया है।
तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात हैं, स्थिति की निरंतर निगरानी रखी जा रहीं हैं।