केदारनाथ गौरीकुण्ड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश सात लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में फिर हेलीकॉप्टर हादसा सामने आया है. गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम जा रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलो में क्रैश हो गया. वहीं घटना सात लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
रविवार सुबह करीब 5:17 बजे आर्यन एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी हेलीपैड से श्रद्धालुओं को लेजाकर केदारनाथ धाम जा रहा था. हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर ने अन्य स्थान पर लैंडिंग करने की कोशिश की. लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.