डोईवाला सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर दुधली क्षेत्र के लोगों ने ट्रैक्टरों से किया विधान सभा कूच,
दुधली में पुलिस ने रोकी रैली।
डोईवाला_ दुधली सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर आज एक बार फिर दुधली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों और किसान यूनियन के नेताओं के साथ ट्रैक्टरों के साथ उत्तराखंड विधान सभा कूच किया।
देहरादून पुलिस ने दुधली पुलिस चौकी पर बैरिकेटिंग लगाकर विधान सभा कूच कर रहे आंदोलनकारियों को उनके ट्रैक्टरों के साथ रोक लिया।
जिसके बाद आंदोलनकारियों ने 1 घंटे तक सड़क मार्ग को अवरुद्ध करके जोरदार प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन को कोसा।
आंदोलनकारियों में शामिल जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, रफेल सिंह, उमेद बोरा, गौरव सिंह, सरकार सुरेंद्र सिंह खालसा आदि लोगों ने कहा कि लम्बे समय से दुधली_ डोईवाल की सात किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने की मांग कर रहे है लेकिन शासन प्रशासन क्षेत्र की मांग की अनदेखी कर रहा है जबकि विभाग की ओर से सड़क का एस्टीमेट बनाकर शासन भेज चुका है लेकिन उसके बाद भी बजट नहीं मिलने से सड़क निर्माण आधार में लटका हुआ हैं।
जबकि सड़क पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हैं और मार्ग संकरा होने के कारण दुर्घटना जॉन बना हुआ हैं।
आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर शासन अतिशीघ्र हमारी सड़क चौड़ीकरण की मांग पर कार्यवाही नहीं करता है तो फिर आगे ओर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़ प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर उचित कारवाई का आश्वासन दिया।