होटल में अवैध शराब परोसने पर 10 हजार का चालान
चमोली। जनपद भर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन लगाम” के तहत को कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, होटलों तथा ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने वालों के विरूद्ध एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान कर्णप्रयाग बाजार स्थित प्रिंस होटल में संचालक नंदन सिंह हाल निवासी कर्णप्रयाग रोड द्वारा अपने होटल में बिना किसी वैध लाइसेंस या आवश्यक कागजात के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए होटल संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 10,000 का चालान जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त होटल में शराब पी रहे दो अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। जिन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गयी। चमोली पुलिस का “ऑपरेशन लगाम” के तहत इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।