हेली स्टाफ कर्मी की पुलिस कर्मी के साथ विवाद में एक हेली स्टॉफ कर्मी और दो पुलिस कर्मी घायल

खबरे शेयर करें:

हेली स्टाफ कर्मी की पुलिस कर्मी के साथ विवाद में एक हेली स्टॉफ कर्मी और दो पुलिस कर्मी घायल

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में चार्टर यात्री को दर्शनों के लिए ले जाते समय एक हेली स्टाफ कर्मी की पुलिस कर्मी के साथ कहासुनी हो गई. इस बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद घटना में एक हेली स्टाफ और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामले को लेकर केदारनाथ धाम में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार 28 मई को दोपहर बाद करीब तीन बजे चार्टर यात्री को लेकर हेली कंपनी का कर्मचारी केदारनाथ मंदिर पहुंचा. बताया जा रहा है कि यह कर्मी यात्री को सीधे मंदिर के अंदर भेजना चाहता था. इसी बीच यहां तैनात पुलिस कर्मी ने उसे लाइन में रहते हुए ही दर्शन करने को कहा. इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई. नौबत हाथापाई तक की आ गई।

बताया जा रहा है कि इसी बीच एक पुलिस दरोगा भी वहां पहुंचा और उसने हेली कर्मी की पिटाई कर दी. इस बीच घटना की जानकारी होते ही केदारनाथ धाम में तैनात हेलीकॉप्टर कंपनियों के सभी कर्मचारी मंदिर परिसर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

बताया गया कि घटना में एक हेली कर्मी और दो पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद केदारनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. हालांकि इस बीच यात्री दर्शन को लेकर कोई अव्यवस्था नहीं हुई. यात्रियों के दर्शन सुचारु रहे।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ में पुलिस आम यात्रियों को सुगम और सरल दर्शन कराने के लिए तैनात है. इस बीच चार्टर हेली से आने वाले यात्री को रोकते हुए आम लाइन में लगने को कहा गया, मगर हेली स्टाफ, पुलिस कर्मी से अभद्रता करने लगा. इस बीच दोनों में मारपीट हुई. दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. इस सम्पूर्ण मामले की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *