हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया से आक्रोशित उर्गम घाटी के युवा

खबरे शेयर करें:

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया से आक्रोशित उर्गम घाटी के युवा

ज्योतिर्मठ। पंच ब्रदी ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर समेत 20 गांवों को जोड़ने वाली उर्गम घाटी की लाइफ लाइन हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया सामाग्री का प्रयोग होने से गुस्साये युवाओं ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। हेलंग उर्गम मोटर पर 14 करोड की लागत से सडक का सुधारीकरण होना है जो कि मार्च में पूरा होना है लेकिन घटिया निर्माण के साथ बेहद धीमी गति से कार्य चल रहा है। बिना टेक्निकल स्टाप के कार्य किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से 14 करोड ठिकाने लगाने की तैयारी हो रही है। घाटी के युवाओं ने शीघ्र पैटी कौनटेक्टर अर्थात छोटे ठेकेदारों को हटाने की मांग की युवाओं का कहना है कि पेटी कोनटेक्टर मनमानी कर रहा है और न उनके पास टैक्नीकल स्टाप है । युवाओं के साथ पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने पूरी सड़क का निरिक्षण किया जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गयी। निर्माणाधीन सडक भैटा भर्की बांसा के किमी 15 पर ग्राम पंचायत रांता एवं आटकुला तोक में रह रहे परिवार को पीएमजीएसवाई के घटिया निर्माण के कारण 18 परिवार खतरे की जद में आ गये है । मात्र एक दिन की वर्षा ने पीएमजीएसवाई के पुस्तो दिवालों की पोल खोल कर रख दी जिससे ग्रामीणों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया साथ ही सड़क बंद करने की चेतावनी दी इस दौरान पीएमजीएसवाई जे ई एई पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी पूर्व प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत भोला सजवाण कुलदीप लक्ष्मण सिह संदीप सिह उजागर सैन सिह अनुज हर्षवर्धन समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *