हेमकुण्ड साहिब यात्रा तैयारी हुई तेज पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए यात्रा मार्ग का लिया जायजा
गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां तेज, चमोली पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत लिया यात्रा मार्ग का जायजा।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई 2025 को खुलने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ पैदल यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदमों का जायजा लिया। उन्होंने पुलना, भ्यूंडार एवं चौकी घांघरिया क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जहां आगे की तैयारियों पर चर्चा की गई। हालांकि अभी यात्रा मार्ग के कई हिस्सों में बर्फ जमी हुई है।
चमोली पुलिस का यह प्रयास है कि इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा एवं सुव्यवस्था मुहैया कराई जा सके।