देहरादून। 15225 फीट पर स्थित हेमकुंड साहिब की शीतकाल की यात्रा बंद होने के बाद पहली तस्वीर
पूरा गुरुद्वारा, ओर लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के आगोश में समा चुके है हेमकुंड सरोवर भी बर्फ के कारण जमने के साथ ऊपर से भारी बर्फ जम गई है,25 मई को हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने है,सेना के जवान पैदल मार्ग से बर्फ हटाने और हेमकुंड परिसर से बर्फ हटाने में जुटे हुए है
हेमकुंड में 20 से 25 फीट तक बर्फ बताई जा रही है।
हेमकुण्ड साहिब में अभी 20 से 25 फिट बर्फ जमी
