हरिद्वार में अनधिकृत टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध सघन संयुक्त कार्यवाही

खबरे शेयर करें:

हरिद्वार में अनधिकृत टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध सघन संयुक्त कार्यवाही

देहरादून। चारधाम यात्रा कों देखते हुए आरटीओ प्रशासन देहरादून संदीप सैनी एवं आरटीओ प्रवर्तन देहरादून डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर हरिद्वार एवं रुड़की के प्रशासनिक एवं प्रवर्तन अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा हरिद्वार नगर क्षेत्र में एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया।
अभियान का उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को अव्यवस्था, शोषण एवं भ्रम से बचाना तथा केवल अधिकृत एजेंसियों को ही परिचालन की अनुमति सुनिश्चित करना है। यह कार्यवाही विशेष रूप से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड क्षेत्रों में संचालित अनधिकृत टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध की गई।

चैकिंग के दौरान 20 से अधिक एजेंसियों की कैश बुक, रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही इन एजेंसियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अवैध फ्लेक्स, बोर्ड एवं साइनबोर्ड को मौके पर ही हटाया गया।

जिन एजेंसियों के पास विधिवत पंजीकरण, लाइसेंस एवं दस्तावेज पाए गए, उन्हें टीम द्वारा सराहते हुए आग्रह किया गया कि वे अन्य संचालकों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को विश्वसनीय और सुरक्षित सेवाएं मिल सकें।

प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि चारधाम यात्रा के पूर्व इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि केवल अधिकृत एवं विधिसम्मत एजेंसियों को ही परिचालन की अनुमति मिले और तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आम जनता से भी अनुरोध किया गया कि वे केवल पंजीकृत एजेंसियों से ही सेवा लें और अनधिकृत गतिविधियों की जानकारी परिवहन विभाग को उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *