स्पा सेंटर की आड़ में चल चल रहा था देह व्यापार का धंधा पुलिस ने स्पा संचालक समेत 4 आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करें:

स्पा सेंटर की आड़ में चल चल रहा था देह व्यापार का धंधा

पुलिस ने स्पा संचालक समेत 4 आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार

देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली कैंट पुलिस ने शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया. ज्वाइंट एक्शन में चकराता रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई. यहां स्पा संचालक समेत 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने 8 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया.

एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है. सूचना पर एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को एक्शन के निर्देश दिए. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने चकराता रोड स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की।

एस एस पी अजय सिंह का कहना है कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में 2 पुरुष व 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं. उनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस टीम ने मौके से स्पा सेंटर से 4 आरोपी अनुज सिंह (मालिक), सागर चौधरी (संचालक), अभय नयन (ग्राहक) और विपिन धनखड़ (ग्राहक) को गिरफ्तार किया. साथ ही स्पा सेंटर में कार्यरत 8 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कैंट में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह ने बताया कि उसके द्वारा पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर को संचालित किया जा रहा था. जहां वो जस्ट डायल और फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था. स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *