चमोली चमोली जनपद में नंदप्रयाग घाट से आगे सेरा गांव में बीती रात बादल फटने की खबर है। ग्रामीणों ने रात्रि को भागकर अपनी जान बचाई । वहीं मोक्ष नदी के उफान पर आने से सेरा गांव में काफी नुकसान हुआ है।
तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में बीती रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते मोक्ष नदी उफान पर आने से ग्राम सभा सेरा में भारी नुकसान हुआ है । बताया कि नदी उफान पर होने से अवतार सिंह गुसाईं के घर में पानी घुसने से घऱ का किचन बह गया, इसके साथ ही पवन गुसाईं , शिवराज सिंह , पंकज के घरों को भी खतरा बन गया है, बताया कि ग्रामीणों ने रात्रि भर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर किसी तरह से रात गुजारी है, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मौके पर पहुंचकर तत्काल क्षेत्र में आकलन की कार्रवाई की मांग की है। तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा टीम वहां पर भेज दी गई है। हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 74 सड़के बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 74 सड़के बंद हो गई हैं। वहीं पहले से बंद ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी औजरी के पास नहीं खुल पाया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग में पांच, उत्तरकाशी में एक एनएन और आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं। इसके अलावा नैनीताल में एक, चमोली में एक राज्य मार्ग और 20 सड़के, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में आठ, चंपावत में एक, पौड़ी में छह, देहरादून में चार और टिहरी जिले में आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं।