सड़क के अभाव में 6 किमी डांडी कांडी के सहारे बुजुर्ग महिलाओं सड़क तक पहुंचा को पहुंचा
ग्रामीणों ने बंया किया अपना दर्द
चमोली।सड़क सुविधा न होने से आए दिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से बीमार,बुजर्ग ,गर्भवती महिलाओं को डंडी कंडी की पालकी बनाकर ले जाने की तस्वीरें सामने आती रही है जो ग्रामीणों के दर्द को भी बंया करती है। ऐसी ही एक ताज़ा तस्वीर एक बार फिर नंदानगर विकासखंड के प्राणमति गांव से आई है जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डंडी कंडी की पालकी बनाकर ग्रामीण छ: किमी पैदल चलकर सड़क मार्ग तक लाए। भले ही सरकार पहाड़ों में पलायन रोकने के साथ हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के दावे कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। चमोली जिले में आज भी कई दूरस्थ क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित है। गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग पलायन करने को मजबूर है।