सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाली महिला गिरफ्तार,
युवक से ठगे थे 26 लाख 55 हजार रुपए
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने सचिवालय में नौकरी के नाम पर एक युवक से 26 लाख 55 हजार रुपए हड़प थे. इतना ही नहीं नौकरी के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र तक थमा दिया था. महिला के खिलाफ सचिवालय में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े 26 लाख रुपए: दरअसल, ऋषिकेश निवासी अमित कुमार ने नेहरू कॉलोनी थाने में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें अमित ने आरोप लगाया था कि महिला ने सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर 26 लाख 55 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. इतना ही नहीं महिला ने सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र तक दिया.