विधानसभा भवन के कार्यालय में लगी आग दमकल की मुस्तैदी से टला बड़ा हादस

खबरे शेयर करें:

विधानसभा भवन के कार्यालय में लगी आग
दमकल की मुस्तैदी से टला बड़ा हादस

देहरादून। शुक्रवार को देहरादून स्थित विधानसभा भवन के द्वितीय तल पर बने एक कार्यालय में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और फायर स्टेशन देहरादून की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
विधानसभा कार्मिकों के मुताबिक, आग विधानसभा भवन कैंटीन के ठीक ऊपर स्थित कार्यालय में लगी थी। आग ने कार्यालय के खिड़कियों और दरवाजों पर लगे पर्दों को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं अंदर रखी अन्य सामग्री को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड के दो वाहनों ने मोर्चा संभालते हुए आग को तेजी से काबू में किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही घटना के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा भवन परिसर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *