लच्छी वाला टोल प्लाजा पर भयानक एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो आया सामने।
डोईवाला विधायक बोले टोल को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के करेंगे मांग।
देहरादून। देहरादून डोईवाला के बीच लच्छी वाला में बने टोल प्लाजा पर आज सुबह 7 बजे एक भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर होने से हड़कंप मच गया।
आज सुबह हुई यह दुर्घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एस पी देहात जया बलूनी के साथ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और देहरादून राजपुर विधायक खजान दास के साथ तमाम लोग और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एस पी देहात जया बलूनी ने घटना में मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों व्यक्ति नत्थनपुर देहरादून के निवासी है और सुबह देहरादून से टिहरी ड्यूटी के लिए जा रहे था।
टोल प्लाजा पर हुई घटना की सूचना पर विधायक बृजभूषण गैरोला और खजान दास भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
क्योंकि घटना के शिकार दोनों व्यक्ति स्थानीय थे तो बड़ी संख्या में परिवार और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
लगभग 3 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला जिसके बाद कार को बमुश्किल डंफर और टोल के पिलर के बीच से निकाला गया और फिर कार में फंसे दोनों व्यक्तियों के शव निकालकर मोर्चरी भेजे गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन में डोईवाला पुलिस के साथ एस डी आर एफ टीम के साथ आर टी ओ अधिकारी, तहसीलदार डोईवाला और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घटना स्थाप पर मौजूद थे।
घटना को लेकर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने गहरा दुख जताया और कहा कि टोल प्लाजा पर लगातार एसिस्टेंट के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए अब टोल प्लाजा को हया से हटाकर कही सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के लिए शासन से वार्ता करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भी लिखेंगे कि इस टोल के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है और निर्दोष लोगों की जाने जा रही है।