रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में घायल

खबरे शेयर करें:

रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में घायल

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ बीती रात मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर के पास हुई. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल दोनों आरोपियों को सीएचसी गुरुकुल नारसन भेजा गया. जिसके बाद बाद दोनों आरोपियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया.

पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी: गौर हो कि 3 मई को प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित मांडूवाला के पीपल चौक पर देर रात राेहित नेगी की बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से दून पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर लगातार दबिश दे रही थी. इसी बीच देर रात मोहम्मद अजहर त्यागी निवासी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर और आयुष कुमार उर्फ सिकंदर निवासी मालैन्डी शामली को मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर पर देखे गए. दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और फायरिंग करने लगे, जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल दोनों आरोपियों को सीएचसी गुरुकुल नारसन भेजा गया. जिसके बाद बाद दोनों आरोपियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *