यूपी के युवक की थार से हटवाई काली फिल्म, पुलिस ने लगाया 1500 रूपये का लगाया जुर्माना
चमोली। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु चमोली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चौकी लंगासू क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान रोका गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पाया गया कि इस थार गाड़ी के सभी शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, जो कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। मौके पर मौजूद व0उ0नि0 संजय नेगी द्वारा वाहन के शीशों से तुरंत काली फिल्म उतरवाने की कार्यवाही करते हुए वाहन चालक आशिक़ चौधरी निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के विरूद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के चालानी कार्यवाही करते हुए 1500 रूपये का जुर्माना) वसूला गया। पुलिस ने चालक को भविष्य में यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की सख्त हिदायत भी दी।
वाहन के शीशों पर काली फिल्म का उपयोग मोटर वाहन नियमों का गंभीर उल्लंघन है। काली फिल्म अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए वाहन के अंदर की दृश्यता को बाधित करती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही इसका उपयोग आपराधिक गतिविधियों को अपराधियों को छिपने और वारदातों को अंजाम देने में मदद कर सकता है।