मुस्लिम समाज ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में बीते दिनों (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) की टीम ने कई अवैध मदरसों पर कार्रवाई की थी. इसके विरोध में आज मुस्लिम समाज ने देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. मामला बढ़ा तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में लिया है.
मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है और अधिकारियों ने जानबूझकर इस तरह की कार्रवाई की है. मुस्लिम संगठनों ने रमजान में की गई इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया है. उनका आरोप है कि जिला प्रशासन ने न तो उन्हें कोई नोटिस दिया और न ही अपनी इस कार्रवाई के लिए उन्हें पहले कोई जानकारी दी.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन यह कार्रवाई नहीं रोकता है तो उनका विरोध प्रदर्शन बढ़ेगा. मुस्लिम संगठन ने जिला प्रशासन पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है।