मां रेणुका देवी चैत्र मास में देहरादून भ्रमण पर
देहरादून। उत्तरकाशी के ठकराल पट्टी सरनोल की इष्ट देवी रेणुका चैत्र नवरात्र में अपने मूल स्थान सरनोल से देहरादून ऋषि विहार के लिए प्रस्थान करेगी।
मां रेणुका देवी की पालकी 30 मार्च से अप्रैल तक रेणुका ज्योतिष केंद्र के संस्थापक आचार्य शक्ति प्रसाद सेमवाल के निवास स्थान ऋषि विहार देहरादून में रहेगी। मां रेणुका के साथ मां रेणुका के पश्व के साथ-साथ पांडव बाजगी रहेंगे। जो दिवसीय यज्ञ में आचार्य मनमोहन बडोनी अपने कर्मकांड से यज्ञ को संपन्न करेंगे आचार्य शक्ति प्रसाद सेमवाल तथा उनके परिवार मां रेणुका की पूजा अर्चना करेंगे।
मां रेणुका देवी चैत्र मास में देहरादून भ्रमण पर
