माँ रेणुका के दर्शन से पूर्ण होती है भक्तों की मनोकामनायें
देहरादून। उत्तरकाशी जिले के रवाई घाटी में स्थित माँ रेणुका का मंदिर में स्थित है। जहां माँ के दर्शन करने मात्र से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
मान्यता है की माँ रेणुका ऋषि जम्दग्नि की पत्नी व परशुराम की माता है। परशुराम भगवान विष्णु के पांचवे अवतार माने जाते है। माँ रेणुका देवी ठकराल पट्टी सरनोल की आरध्य देवी है। सरनोल गांव में माँ रेणुका का भव्य मंदिर है। वहीं से पांच किमी आगे जम्दग्नि का मंदिर है। जहाँ कल्पवृक्ष का वृक्ष है। मान्यता है कि जो भी भक्त अपनी मनोकामना ले कर आता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इन दिनों माँ रेणुका देहरादून के ऋषि विहार स्थित माँ रेणुका ज्योतिष केंद्र में भक्तों को दर्शन देने आई हुई है। देहरादून के ऋषि विहार स्थित माँ रेणुका ज्योतिष केंद्र में नवरात्र में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। माँ रेणुका ज्योतिष केंद्र के संस्थापक शक्ति प्रसाद सेमवाल का कहना है कि माँ रेणुका के दर्शन के लिये जगह जगह से भक्त आ रहे है। कहा कि 7 अप्रैल को अपने निवास को प्रस्तान करेगी।