मंडल में अमृत गंगा पेयजल लाइन टूटने से घरों में घुसा पानी
,वाहनों के साथ लोगों को भी बना खतरा
गोपेश्वर। गोपेश्वर नगर की प्यास बुझाने के लिए मंडल घाटी से अमृत गंगा पेयजल योजना की लाइन संचालित है। बुधवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार मंडल के पास अमृत गंगा पेयजल लाइन का पाइप फटने से पानी का गुब्बार बना हुआ है जिससे वाहनों के साथ लोगों को भी खतरा बना हुआ है। साथ ही पेयजल लाइन टूटने से यह पानी घरों में घुस रहा है जिससे घरों को भी खतरान बनने के साथ ही लोगों में भी खासा आक्रोश है। सूचना के बाद पेयजल निगम व जल संस्थान के कर्मचारी पेयजल लाइन मरम्मत के लिए मौके पर पहुंचे हैं। वहीं पेयजल लाइन टूटने से गोपेश्वर नगर में पेयजल संकट भी बन गया है।