पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने किया बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
गोपेश्वर। चार धाम यात्रा को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में पुलिस प्रशादन ने भी अपनी कमर कस ली है।
शुक्रवार को चमोली पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने बद्रीनाथ धाम का दौरा कर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मन्दिर परिसर के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया, जिसमें तप्त कुण्ड, गांधी घाट, नया पुल, ब्रह्मकपाल शामिल थे। इसके साथ ही, यात्रा के दौरान स्थापित किए जाने वाले पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम और पुलिस कर्मचारियों के आवासीय भवनों का भी अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पार्किंग, बैरियर, साइन बोर्ड व अन्य मूलभूत सुविधाओं को समय पर पूरा करने हेतु निर्देशित किया, ताकि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकें।
इससे पूर्व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाना गोविन्दघाट व चौकी हनुमानचट्टी का औचक निरीक्षण कर अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके कर निरीक्षक अभिसूचना ईकाई चमोली सचिन चौहान, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ज्योतिर्मठ राजीव राठौर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।