पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। हर्रावाला क्षेत्र में रात्रि जागरण के दौरान देर रात डीजे बजाने पर पुलिस के जवान द्वारा डीजे बजाने को रोके जाने के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट गाली गलौज तथा सिपाही को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल देर रात्रि में जागरण के दौरान डीजे बजने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर की डी गई जिसके बाद रात्रि ड्यूटी में तैनात आशीष मौके पर पंहुचा तो वहां मौजूद लोगों द्वारा सिपाही के साथ मारपीट तथा गाली गलौच तथा जान से मरने की धमकी दी गई। तथा इस घटना में सिपाही के सर पर चोट आई तथा सिपाही का फोन भी छीनकर उसे तोड़ दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।