परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

खबरे शेयर करें:

परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून। देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जन सेवा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को सभी नोडल, सहायक नोडल एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जन सेवा कार्यक्रम की समुचित तैयारियों को समय से पूर्ण किया जाए। शिविर में विभाग स्टॉलों पर विभाग की प्रगति को प्रदर्शित करें। सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। वृहद चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए। जिससे आम जन मानस को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर गठित महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों, गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। जन सेवा कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य पंडाल, स्टॉल, टैंट, बैरिकेडिंग, पेयजल, जलपान, यातायात, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की समुचित व्यवस्था को त्रुटिरहित समय से पूरा किया जाए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जय भारत, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित सभी नोडल, सहायक नोडल एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *