पटेलनगर क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 47 मकान मालिकों के किये चालान
4 लाख 70 हजार रुपये का किया जुर्माना
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू रुप से बनाए रखने एवं अपराधिक घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे बाहरी राज्यो से निवासरत किरायेदारो- घरेलु नौकरों के सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। रविवार क़ो कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी , लोहियानगर , चमनपुरी आदि क्षेत्र मे निवासरत बाहरी राज्यो के व्यक्तियो/किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग हेतु वृह्द स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान अलग- अलग पुलिस टीमो द्वारा करीब 445 किरायेदारो/ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 47 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 4 लाख 70 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की कार्यवाही की गई तथा उनका भौतिक सत्यापन किया गया।