नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का ई डी दफ़्तर घेराव
पुलिस ने प्रदर्शनकरियो को हिरासत में लिया
देहरादून: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देहरादून स्थित ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया।
इससे पहले सभी कांग्रेसी कॉन्वेंट स्कूल तिराहे पर एकत्रित हुए, उसके बाद पैदल मार्च निकलते हुए क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने कांग्रेस जनों को कार्यालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेसी बेरिकेडिंग के ऊपर चढ़ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बैरियर लांघकर प्रवर्तन निदेशालय के गेट पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया।