डकैती में शामिल तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केंद्र में हुई 11 मार्च को डकैती का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है । डकैती में शामिल हुए तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे यह डकैती मात्र 75 हज़ार रुपए की थी जिसका पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर खुलासा कर दिया है ।पुलिस को आरोपियों के पास से 25000 नगद, 315 बोर देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस समेत चोरी की स्कूटी बरामद की गई। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया की मास्टरमाइंड दिलशाद का पूर्व से ही जन सेवा केंद्र में आना जाना था। उसको पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था । दिलशाद से कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसका जन सेवा केंद्र के मालिक से अच्छा खासा परिचय था। जिसके कारण वह अक्सर जन सेवा केंद्र आता जाता रहता था। पैसों का लालच होने के कारण उसने 2 अन्य बिजनौर निवासियों को अपने साथ जोड़ कर घटना को अंजाम दे दिया। मुख्य आरोपी की सूचना पर अन्य दो आरोपियों को सघन चेकिंग के दौरान पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस को देख वह स्कूटी वापस मोड़कर ऋषिकेश की ओर भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आरोपियों द्वारा मनसा देवी मंदिर से पहले जंगल की ओर कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया गया । जिसपर 22 वर्षीय शाहिल ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने काउंटर किया । जिसमें शाहिल के हाथ और पाव में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।