टैया पुल के पास पहाड़ी से मोटर साईकिल पर पत्थर गिरने से दो की मौत
चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैया पुल के समीप पहाड़ी से मोटरर साईकिल पर पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम थानाध्यक्ष गोविन्द घाट को सूचना मिली कि टैया पुल के पास एक मोटर साइकिल पर पत्थर गिरने से मोटर साइकिल सवार दो युवक खाई में गिर गए है। सूचना मिलते ही थाना गोविंदघाट से पुलिस बल, एसडीआरएफ के साथ गुरुद्वारा 108 एंबुलेंस, मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। दोनों घायलों का रेसक्यू कर उन्हें उपचार के लिये अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह 6 साथी 3 बाइको से बद्रीनाथ से वापस लौट रहे थे कि अचानक उनके साथी की मोटर साइकिल में पहाड़ी से पत्थर गिर गया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। शवों के पंचायतनामा व आवश्यक कार्यवाही जारी है। मृतक की पहचान सचिन कुमार पुत्र सोमप्रकाश ग्राम संदली थाना जटलाना जिला हरियाणा उम्र 30, तथा रवि कुमार पुत्र कवरपाल कस्बा व थाना जटलाना जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 26 के रूप में हुई