ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 दिवसीय यात्रा पर 25 को पहुंचेंगे हरिद्वार
केदारनाथ एवं बदरीनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर रहेंगे उपस्थित
देहरादून। ज्योतिष पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज उत्तराखंड की 11 दिवसीय धर्म संचार यात्रा के लिए 25 अप्रैल को धर्म नगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शंकराचार्य इस दौरान केदारनाथ एवं बदरीनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा वह ज्योर्तिमठ में होने वाले धार्मिक एवं अन्य गतिविधियों में भी शामिल होंगे। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य 26 अप्रैल से एक मई तक ज्योर्तिमठ स्थित शंकराचार्य मठ में प्रवास करेंगे।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती धर्म संचार यात्रा के तहत उत्तराखंड आगमन की जानकारी देते हुए ज्योर्तिमठ के प्रभारी दंडी स्वामी मुकुंदा नंद गिरी महाराज ने बताया कि शंकराचार्य 11 दिवसीय यात्रा के लिए 25 तारीख को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शंकराचार्य 26 अप्रैल से 1 में मई तक ज्योतिर्मठ स्थित शंकराचार्य आश्रम में रहेंगे। इस दौरान वो यहां आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे।
दंडी स्वामी ने बताया कि 2 मई शंकराचार्य जी केदारनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर उप स्थित रहेंगे। इसके बाद 3 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे जहां 4 में को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर उनकी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
ज्योतिर्मठ प्रभारी मुकुंदानंद गिरी ने बताया कि 5 मई को शंकराचार्य बदरीनाथ धाम से हरिद्वार प्रस्थान करेंगे।